– गदर पार्टी के संस्थापक थे लाला हरदयाल
अयोध्या। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अप्रतिम संत योद्धा गदर पार्टी के संस्थापक ओजस्वी वक्ता वरिष्ठ हिंदू महासभा के नेता एवं लब्ध प्रतिष्ठित लेखक लाला हरदयाल की 82वीं पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा द्वारा लक्ष्मण घाट स्थित नया शीश महल मंदिर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया, इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने लाला हरदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी क्रांतिकारी एवं गदर पार्टी के संस्थापक लाला हरदयाल ने विदेश में रहते हुए जिस तरह भारत माता को परातंत्र से मुक्ति दिलाने के लिए अनवरत संघर्ष किया वह हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत का काम करता रहेगा, श्री पांडेय ने आगे कहा कि जिस तरह लाला हरदयाल ने अपने जीवन के स्वर्णिम एवं सुख सुविधा पूर्ण समय, को तिलांजलि देकर भारत माता की सेवा में समर्पित कर दिया वह अपने आप में विलक्षण अद्भुत और प्रेरणादायक है, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि लाला हरदयाल जैसे महान क्रांतिकारी जिन्हें संत योद्धा कहा गया को संत समाज हमेशा याद करेगा ,लाला हरदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में हीरामणि पांडेय जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, जिला मंत्री अजय शुक्ला, कृष्ण कुमार शुक्ला जितेंद्र ओझा, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।