हिन्दू महासभा ने मन्दिर निर्माण में श्रमदान का लिया संकल्प

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

हिन्दू महासभा पदाधिकारियों ने किया रामलला का दर्शन

अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि पर पहुंचकर भगवान राम लला विराजमान के दर्शन किए और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से निर्मित होने जा रहे भव्य मंदिर निर्माण में श्रमदान का संकल्प लिया । सर्वोच्च न्यायालय का न्यायिक निर्णय आने के बाद न्यायिक वाद में हिन्दुओं की प्रमुख पक्षकार रही हिन्दू महासभा जिला पदाधिकारियों ने पहली बार राम लला के दर्शन किए ।
दर्शन के बाद जारी बयान में जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए तीन माह में भारत सरकार द्वारा गठित होने वाले मंदिर निर्माण ट्रस्ट में मुख्य ट्रस्टी के लिए हिन्दू महासभा की दावेदारी जताई । अपनी दावेदारी के पक्ष में राकेश दत्त मिश्र ने तर्क देते हुए बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने जिस मुक़दमे में 9 नवंबर को निर्णय सुनाया है , वो मुकदमा सन 1949 में हिन्दू महासभा के के तत्कालीन जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह विशारद ने दायर किया था। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गोपाल सिंह विशारद को उनकी मृत्यु के 33 वर्ष बाद उन्हें पूजा के अधिकार का निर्णय राम मंदिर ट्रस्ट में हिन्दू महासभा की मुख्य ट्रस्टी के दावेदारी को पुख्ता करता है।
राकेश दत्त मिश्र ने जारी बयान में बताया कि 26 नवंबर को हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृव में राष्ट्रीय पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल अयोध्या पहुंच रहा है । प्रतिनिधि मंडल राम लला के दर्शन कर मंदिर निर्माण पर हिन्दू महासभा की भावी रणनीति की घोषणा करेगा । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज द्वारा 26 नवंबर को अयोध्या आने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारियों के गठित किए गए प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय मंत्री आत्माराम तिवारी , राजस्थान के प्रभारी आचार्य विजय प्रकाश मानव , हरियाणा के महामंत्री प्रदीप भारद्वाज , राष्ट्रीय प्रचारक बाबा धर्मदास और हिन्दू स्वराज्य सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीष्म प्रताप वर्मा के नाम शामिल है ।
श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला के दर्शन करने वाले पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान जी,संजय सिंह कमलेंद्र,रिपुदमन तिवारी,विनोद कुमार एडवोकेट,सोनू वर्मा,जिला महामंत्री रवि भूषण दीक्षित,महानगर अध्यक्ष अमर अग्रवाल एडवोकेट, हिन्दू छात्र महासभा जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र सोलंकी,डॉ0 सी0पी0शुक्ला, हिन्दू छात्र महासभा महानगर अध्यक्ष अंकित सोनकर,हिन्दू छात्र महासभा उपाध्यक्ष तीजेंद्र यादव,अंकित त्रिपाठी महामंत्री पद प्रत्याशी साकेत,सूर्या मौर्य उपमंत्री पद प्रत्याशी साकेत,गोविंद निषाद,लकी कनौजिया,देवेंद्र वर्मा, हिन्दू महिला सभा जिलाध्यक्ष वन्दना वर्मा एडवोकेट,अमित शुक्ला, अनिरुद्ध, आदि पदाधिकारी शामिल थे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya