कहा- हत्या की हो निष्पक्ष जांच दोषियों को मिले कठोरतम दंड
अयोध्या। बागेश्वरी मठ के महंत एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज की संदिग्ध मृत्यु को हत्या बताते हुए इसकी जांच एसआईटी और सीबीआई से कराए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए जाने की मांग की है अयोध्या के लक्ष्मण घाट स्थित नया मंदिर शीश महल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महंत नरेंद्र गिरि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि सनातन धर्म ध्वजा के वाहक महंत नारायण गिरी की हत्या से न सिर्फ संत समाज को बल्कि संपूर्ण सनातन धर्मावलंबियों के हृदय में गहरा आघात लगा है श्री पांडेय ने आगे कहा कि जिस प्रकार महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज द्वारा सनातन धर्म की रक्षार्थ फर्जी संतो को बाहर का रास्ता दिखाया गया लव जिहाद के विरुद्ध उन्होंने अपना दंड उठाया उसकी वजह से वे अधर्मी और विधिर्मियो तथा अपराधियों के निशाने पर भी थे हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता आस्था और विश्वास पर टिका होता है अगर इसे कोई छिन्न-भिन्न करने का प्रयास करता है तो वह महा पापी और महा अधर्मी है महंत जी के विश्वास को जिसने भी थोड़ा है उसे कठोर से कठोर तम दंड का भागीदार बनाया जाना चाहिए।
हिंदू महासभा द्वारा राम जन्मभूमि आंदोलन मैं अपनी भागीदारी निभाने वाली न्यायालय द्वारा रामसखा बनाए जाने वाले त्रिलोकी नाथ पांडे को भी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में जिला महामंत्री अजय शुक्ला जितेंद्र कुमार उपाध्याय, कन्हैया लाल दुबे, सुबोध तिवारी कृष्ण कुमार शुक्ला ,विपिन वर्मा, शांति देवी, धर्म सेना प्रमुख उत्तर प्रदेश रवि शंकर पांडेय रिंकू तिवारी अरविंद शास्त्री चंद्रहास दीक्षित महंत नारायण दास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।