राकेश दत्त मिश्रा को अयोध्या विधानसभा से घोषित किया प्रत्याशी
अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला के दर्शन किए । प्रातः आठ बजे रविन्द्र कुमार द्विवेदी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री आत्माराम तिवारी, जिला अयोध्या अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र , आकाश तिवारी , किरण तिवारी , प्रीति और छोटे लाल वर्मा के साथ जन्मभूमि पर पहुंचे और दर्शन कर भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प दोहराया ।
राम लला विराजमान के दर्शन करने के बाद सिद्धपीठ संकट मोचन हनुमान किला बायपास रामघाट हाल्ट अयोध्या में हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं और साधु संतो की बैठक हुई । संपन्न बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों पर चर्चा हुई । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज से फोन पर परामर्श कर बैठक में अयोध्या जनपद अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र को अयोध्या विधानसभा से हिन्दू महासभा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए 15 सितम्बर को प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में होने जा रही है ।
राकेश दत्त मिश्र ने प्रत्याशी घोषित होने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का आभार प्रकट करते हुए 2022 में अयोध्या विधानसभा सीट पर हिन्दू महासभा का परचम लहराने का भरोसा दिलाया । राकेश दत्त मिश्र ने जिला कार्यकारिणी को मजबूत बनाते हुए पंडित रवि भूषण शास्त्री को जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया । बैठक में उपस्थित महंत परशुराम दास ने अयोध्या से हिन्दू महासभा प्रत्याशी घोषित होना अयोध्या की राजनीति के लिए शुभ संकेत बताया । उन्होंने कहा कि अयोध्या का साधु संत समाज हिन्दू महासभा प्रत्याशी का तन मन धन से समर्थन कर उन्हें विजयी बनाएंगे । बैठक में महंत विजय राम दास, महंत दामोदर दास, महंत धर्मदास , महंत मदन शरण दास , महंत विनोद दास सहित अनेक महंत और साधु संत उपस्थित हुए और हिन्दू महासभा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया ।