लॉकडाउन में उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों को हिन्दू महासभा ने किया सम्मानित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अधिकारियों व पत्रकारों को दिया कोरोना योद्धा रत्न सम्मान पत्र

अयोध्या। कोरोना महामारी और लॉक डॉउन के दौर में अपनी जान की बाजी लगाकर नागरिकों को जागरूक बनाने , केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को जन जन तक पहुंचाने और प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखते हुए अयोध्या के नागरिकों के जीवन की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिलाधिकारी अनुज कुमार झा , मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित अयोध्या के अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ पत्रकारों को अखिल भारत हिन्दू महासभा जनपद अयोध्या द्वारा आज “ कोरोना योद्धा रत्न “ सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
सम्मान पत्र देने से पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा के हस्ताक्षरों से नई दिल्ली से जारी “ कोरोना योद्धा रत्न “ सम्मान पत्र से देश भर की हस्तियों को सम्मानित करने का अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के अन्तर्गत अयोध्या में सम्मान पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया है । उन्होंने कहा कि सम्मान पत्र का उद्देश्य अधिकारियों और पत्रकारों को उनकी सेवाओं के लिए पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाना और भविष्य में इससे भी बेहतर करने की प्रेरणा देना है । कोरोना योद्धा रत्न “ सम्मान पत्र से सम्मानित होने वालों में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा,मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी,सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह,एस0पी0सिटी अमर पाल सिंह,सी0ओ0सिटी अरविन्द चौरसिया,सी0ओ0अयोध्या अमर सिंह,एल0आई0यू0 इंस्पेक्टर बी0एम0 तिवारी,प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कैण्ट विनोद बाबू मिश्र,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितेश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली गोसाईंगंज आशुतोष मिश्र,निवर्तमान चौकी प्रभारी हसनू कटरा अमित कुमार सिंह, पत्रकार रमा शरण अवस्थी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, के0के0 मिश्र,स राजेन्द्र प्रसाद यादव, रघुवर शरण ,कुशल चन्द्र मिश्र, नितिन मिश्र,विवेकानंद पांडेय, अधीर प्रदीप, डॉ0राकेश कुमार यादव,के0बी0शुक्ला,आशुतोष पाठक,पवन मिश्र, अनूप श्रीवास्तव,अनिल निषाद,विशाल श्रीवास्तव, बृजेश कुमार,मयंक श्रीवास्तव आदि के नाम शामिल है । इस मौके पर हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र, जिलाध्यक्ष छात्र हिन्दू महासभा कौशलेंद्र सोलंकी,जिला उपाध्यक्ष तीजेंद्र यादव,महानगर अध्यक्ष छात्र महासभा अंकित सोनकर,महानगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार निषाद,महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता अमर अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता विनोद कुमार सहित अनेक जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya