अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा अयोध्या जिला ने थाना कोतवाली कैंट के थाना अध्यक्ष से मिलकर हिन्दू महासभा की ओर से लिखित तहरीर दी । तहरीर में सर्वोच्च न्यायालय में १६ अक्टूबर को श्रीराम जन्मभूमि की सुनवाई के दौरान न्यायिक वाद में हिन्दुओं की प्रमुख पक्षकार अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा प्रस्तुत श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या का नक्शा छीनकर फाड़ने के अपराध में देश द्रोह की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई ।
जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय और मुख्य न्यायधीश का अपमान देश द्रोह की श्रेणी का अपराध है । राजीव धवन को उनके अक्षम्य अपराध के लिए माफ नहीं किया जा सकता । राजीव धवन ने साक्ष्य को नष्ट करने के साथ देश के हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओ को भी आहत किया है । जिला अध्यक्ष ने बताया कि हिन्दुओं की अस्मिता पर हमला करने वाले राजीव धवन पर देश के सभी थानों में प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा जारी किया गया था । इसी निर्देश से प्रेरित होकर आज जिला हिन्दू महासभा के प्रतिनिधियों ने थाना कोतवाली कैंट के थाना अध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर राजीव धवन पर देश द्रोह का प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की । तहरीर देने वाले प्रतिनिधियों में जिलाध्यक्ष अयोध्या राकेश दत्त मिश्र,जिला उपाध्यक्ष रिपुदमन तिवारी,अयोध्या महानगर अध्यक्ष अमर अग्रवाल एडवोकेट,जिला कोषाध्यक्ष सतीश कनौजिया आदि लोग शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अखिल भारत हिन्दू महासभा
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …