अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर मुद्दे पर दिया गया दिया गया ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में अभूतपूर्व है इसका वंदन और अभिनंदन हिंदू महासभा करती है उक्त बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कही है श्री पांडे ने आगे कहा कि 400 वर्षों के कालखंड में जिस तरह पहले अंग्रेजों द्वारा और उसके बाद मुगलों द्वारा तत्पश्चात जिहादी तत्वों द्वारा इस मुद्दे को निरंतर भटकाया व लटकाया गया , आज उसका अंत हो गया आज इस ऐतिहासिक न्याय और निर्णय का निश्चित रूप से स्वागत और सत्कार किया जाना चाहिए श्री पांडे ने यह भी कहा कि जिस तरह अनुच्छेद 370 पर एक कठोर निर्णय लिया गया अगर वैसा ही निर्णय राम जन्मभूमि पर अपनी पहले ले लिया गया होता तो यह मामला है इतने वर्षों तक खींचता नहीं, यह प्रसन्नता का विषय है कि वर्तमान न्याय मूर्तियों द्वारा अनुच्छेद 370 की तरह ही राम जन्मभूमि के मुद्दे पर भी कठोर निर्णय कर दूध का दूध पानी का पानी कर दिया गया, हिंदू पक्ष में पूरी साक्ष्य और सबूत होने के बावजूद सुलह समझौता और मध्यस्थता कराने वाले तत्वों ने मुंह की खाई यह भी एक प्रसन्नता का विषय है, हिंदू महासभा उन सभी कार सेवा में बलिदान हुऐ हुतात्म कारसेवकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि प्रदान करती हुऐ उन सभी महापुरुषों का, अधिवक्ताओं का माननीय न्याय मूर्तियों का वंदन अभिनंदन करती है जिन्होंने इस राम जन्मभूमि मुद्दे रूपी यज्ञ में कहीं ना कहीं अपनी थोड़ी सी भी आहुति दी थी, सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महान्त्त राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा जिला अध्यक्ष विधि पूजन पांडेय जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित महंत नारायण दास अजय शुक्ला प्रवीण सनाढ्य सहित अनेक साधु संतों ने देश की सर्वोच्च संवैधानिक पीठ के इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की।
राम जन्मभूमि के निर्णय पर हिंदू महासभा ने जताई प्रसन्नता
22
previous post