– ट्रस्ट हो निरस्त दोषियों के विरुद्ध हो कठोरतम कार्यवाही : मनीष पांडेय
अयोध्या। राम जन्मभूमि ट्रस्ट का निर्माण घोटाला करने के लिए ही हुआ है इससे पहले भी राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान 1400 करोड़ रुपए जो दान स्वरूप प्राप्त हुए थे उसका घोटाला भी किया गया था उक्त बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडे ने अपनी ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है
श्री पांडेय ने आगे कहा है कि हिंदू महासभा द्वारा प्रारंभ से ही ट्रस्ट और ट्रस्ट से जुड़े हुए कुछ चेहरों के विरुद्ध इसी घोटाले की आशंका जानकर मोर्चा खोला गया था, ट्रस्ट में ऐसे लोग हैं जिनका इतिहास दागदार है हिंदू महासभा इस बात को लेकर बेहद गंभीर है
श्री पांडेय ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह भारत के राष्ट्रपति इस विषय पर हाई लेवल मीटिंग बुलाए और तत्काल प्रभाव से राम जन्मभूमि ट्रस्ट को निरस्त करते हुए इस के पदाधिकारियों के विरुद्ध और जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कठोरतम से कठोरतम कार्यवाही किए जाने की संस्तुति प्रदान करें हिंदू महासभा इस मुद्दे को लेकर जल्द ही एक बड़ा आंदोलन छेड़ेगी