अयोध्या। भव्यतम व दिव्यतम वह विश्व के सबसे ऊंचे राम मंदिर की निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे परमहंसदास को बाबरी विध्वंस का आरोपी व धर्म सेना प्रमुख संतोष दुबे तथा हिंदू महासभा की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय द्वारा समर्थन दिया गया इस अवसर पर संपूर्ण अधिकृत क्षेत्र पर विश्व का भव्यतम व दिव्यतम राम मंदिर का निर्माण हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की इच्छाओं के अनुरूप भव्य राम मंदिर का निर्माण हो ऐसी मांग लेकर 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठ चुके तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस दास ने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण में जो विसंगतियां देखी जा रही है उसे तत्काल दूर किए जाने की परम आवश्यकता है अभी उनके द्वारा सिर्फ अनशन किया जा रहा है आगे राम मंदिर अपनी मुहिम को बढ़ाने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं बाबरी विध्वंस के आरोपी व धर्म सेना संस्थापक संतोष दुबे ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में जिन संतों के बल पर बाबरी का विध्वंस हुआ जिन संतों के बल पर सत्ता का वरण हुआ आज उन्ही संतो को अछूत मानकर नेपथ्य में ढकेल दिया गया हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री की बातों का हम समर्थन करते हैं, दुर्भाग्य है कि राम मंदिर उनकी इच्छाओं के अनुरूप नहीं बन रहा है जिन बलिदानी कारसेवकों वह राम मंदिर मुक्ति आंदोलन में संघर्षशील व्यक्तियों जिनके बल पर सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे उन्हें भुला देना महापाप होगा, गठित ट्रस्ट संविधान के अनुरूप नहींं है ट्रस्ट को तत्काल भंग कर नए ट्रस्ट का निर्माण होना प्रतिनिधि मंडल में रवि शंकर पांडेय बृजेश दुबे आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
परहंसदास के अनशन को हिंदू महासभा व धर्म सेना का समर्थन
6
previous post