रूदौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली में शुक्रवार को उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीएचसी पर तैनात डाक्टरो द्वारा सौ से अधिक मरीजो की बीपी जांच कर निशुल्क उपचार भी किया गया।सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके गुप्ता ने बताया कि लोगों का सामान्य बीपी 80 से 120 के बीच रहना चाहिए। इससे अधिक व काम होने पर कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है। आज विश्व रक्तचाप के मौके पर सैकडों लोगो की जांच की गई जिसमें कई मरीजों को बीपी की शिकायत थी। जिन्हे आवश्यक सलाह दी गई। मरीजों को निरूशुल्क दवा का वितरण किया गया ।इसके अलावा खान-पान का परहेज रखने की जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ मोइनुद्दीन ,डॉ अंजू जायसवाल ,डा मदन बरनवाल समेत अस्पताल स्टाॅफ मौजूद था।
सीएचसी रुदौली में मना उच्च रक्तचाप दिवस
12
previous post