-चंद्र ऑटोमोबाइल्स व वंशादी हीरो के द्वारा पौराणिक स्थल सूरजकुंड पर की गयी लॉन्चिंग
अयोध्या। बुधवार को वर्ल्ड नंबर वन टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा अपने डीलर चंद्र ऑटोमोबाइल्स व वंशादी हीरो के द्वारा पौराणिक स्थल सूरजकुंड में अपना नया मॉडल स्कूटर डेस्टिनी 125 सीसी की लॉन्चिंग सूरजकुंड के पार्षद मनीष चौधरी व कंपनी के प्रोपराइटर तरुण मित्तल के द्वारा की गई।
लॉन्चिंग के समय कंपनी के सेल्स अफसर सौरभ शर्मा भी थे उन्होंने स्कूटर के नए फीचर्स के बारे में बताया इसमें द रनिंग लाइट, ऑटो कैंसिल विंगर जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं कंपनी ने इसको तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है इसकी शुरुआती कीमत Rs 81835 (Ex शोरूम ) से शुरू है। इस मौके पर वहां स्थानीय गढ़मान्य लोग उपस्थित थे जिनका स्वागत शोरूम के मैनेजर अनूप सिंह ने किया।