साथी संस्था के राशन राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अयोध्या। प्रमुख एनजीओ ’साथी’ ने अयोध्या जनपद के एक हजार परिवारों को राशन सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया है। ’साथी’ संस्था डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की भी सहयोगी संस्था है. आज दो सौ परिवारों के लिए राशन राहत सामग्री को सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह नव सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने पुलिस लाइन आवास से हरी झंडी दिखाकर हरिन्टिनगंज मिल्कीपुर के लिए रवाना किया. सिटी मजिस्ट्रेट ने साथी संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि और भी लोग आगे आएं.
सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में प्रशासन शासन के निर्देशों का पालन बेहतरीन ढंग से कर रहा है कोरोना को पराजित करने में अभी समय लगेगा और हम सबको अपने घरों मे रहकर निर्देशों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, साथी संस्था के अमित कुमार सिंह, संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष जनार्दन पांडेय उपस्थित थे. प्रत्येक चिन्हित परिवार को एक पैकेट में दस किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, दो किलो आलू, एक किलो टाटा नमक, एक लीटर तेल, पांच मास्क, मसाला, सोयाबीन, साबुन के साथ एक.सेनेटरी पैड दिया जा रहा है। यह राशन राहत सामग्री पांच दिन तक वितरित की जाएगी.