सोहावल-फैजाबाद। डीजीपी के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रौनाही थाना क्षेत्र के तहसीन पुर टोलप्लाज पर सी ओ सदर वीरेन्द्र बिक्रम व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने चेकिंग लगाकर बाइक चालकों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित किया साथ ही चार पहिया वाहनों को रोककर सीट वेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दिया। शनिवार को दोपहर बाद सी ओ सदर के साथ थाना प्रभारी तहसीनपुर टोल प्लाजा पर दलबल के साथ पहुँचकर बिना सीट वेल्ट लगाये वाहन चालकों को रोककर सीट वेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने के हिदायत दिया।और जान की सुरक्षा के लिए सीट वेल्ट लगाकर चलाने के लिए प्रेरित किया।पुलिस बल को देखकर बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों में हड़कम्प मच गया। लेकिन सी ओ सदर ने बाइक चालकों को रोककर हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की बात कही। जिससे जान और माल दोनों की सुरक्षा है।
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …