अयोध्या। विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव को लोकसभा क्षेत्र बलिया व सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव को गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिये सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोडल पदाधिकारी नामित कर जिम्मेदारी सौंपी। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव व सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव 13 मई की शाम तक पहुॅंचकर अपनी-अपनी टीम के साथ चुनाव कार्यों में सहयोग देकर प्रचार-प्रसार की कमान सम्भालेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा को लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर में चुनाव प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्रीमती कुशवाहा आजमगढ़ चुनाव में प्रचार-प्रसार के बाद 11 मई से राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर चुनाव प्रचार-प्रसार की कमान सम्भाल रखी है। प्रवक्ता ने बताया कि समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल को गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की सदर विधान सभा का प्रभारी व समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलिया लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है। सभी नेता 17 मई की शाम तक लोकसभा के प्रत्याशियों के लिये प्रचार-प्रसार करेंगे।
हीरालाल व गंगा यादव को सपा ने बनाया गोरखपुर व बलिया का नोडल अधिकारी
10
previous post