विधायक ने दी आहेतुक सहायता
अयोध्या। नगर निगम के कनीगंज मोहल्ले में चल रहे सीवर निर्माण कार्य के दौरान पानी की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण दो घरो की दीवारें धंस गयी जिससे भारी क्षति हुई है। मौके पर पहुंचे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को पीड़ित परिजनों ने बताया की गुरुवार की रात ही पाइप लीकेज था जल निगम के कार्यालय जाने पर अधिकारी अनुपस्थित मिले तो परिजनों द्वारा ही पाइप बंद कर दिया गया था परन्तु शुक्रवार को आए जल निगम के अधिकारी द्वारा वह पाइप दोबारा से चालू कर दिया गया जिससे सीवर से आए पानी के तेज बहाव ने घर की पूरी नीवं को क्षतिग्रस्त कर दिया। नगर विधायक ने तत्काल कनीगंज में ही स्थित रुद्राक्ष गेस्ट हाउस में दोनों परिजनों के रहने व खाने की व्यवस्था करायी और तत्काल सहायता के रूप में सीवर कार्य करने वाली कंपनी से दोनों परिवारों को 10000-10000 की सहायता दिलवाई। अयोध्या विधायक घर में हुई सभी क्षतिपूर्ति के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया जिसके बाद जल निगम के परियोजना प्रबंधक और सीवर का कार्य वाली में. सतीश कुमार एंड कंपनी ने लिखित रूप में पीड़ित परिवार को क्षति की प्रतिपूर्ति फर्म द्वारा करने की बात कही है।