गर्मी व बिजली कटौती , बना रही दिमाग़ का दही : डा. आलोक मनदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नींद में खलल, बन रहा स्लीप-डिप्राइव्ड सिंड्रोम, ताप-दबाव मनोविकार का करें सजग बचाव

अयोध्या। भीषण गर्मी व बिजली की आंख-मिचौली का मनोशारीरिक दुस्प्रभाव अब दिखाई पड़ने लगा है। ब्रेन का टेम्परेचर रेगुलेटर- हाइपोथैलमश शरीर के तापमान को 37 डिग्री सेल्सियस बनाये रखता है, परन्तु वातावरणीय तापमान अधिक होने पर यह पसीने से व रक्त वाहिकाओं को शिथिल कर बॉडी-टेम्परेचर को बनाये रखने का प्रयास करता है। लम्बे समय तक यह स्थिति बनी रहने पर ब्रेन हीट-स्ट्रेस में जाने लगता है जिसके व्यवहारिक, भावनात्मक व शारीरिक दुष्प्रभाव दिखते हैं जिसकी बानगी गृह क्लेश, कार्यस्थल द्वंद व सामाजिक उग्रता के रूप भी दिखने लगी है जिसे हीट-स्ट्रेस न्यूरोसिस कहा जाता है।

लक्षण व दुष्प्रभाव

हीट-स्ट्रेस न्यूरोसिस या ताप-दबाव मनोविकार की दशा में स्ट्रेस-हार्मोन कार्टिसाल व एड्रेनलिन लगातार बढ़े रहने से नींद की लयबद्धता दुष्प्रभावित हो कर स्लीप ट्रेमर,नाइट- मेयर,सोमनाएम्बुलिज्म व स्लीप-पैरालिसिस जैसे स्लीप-डिसऑर्डर के अटैक होने की सम्भावना भी होती है जिसमें नींद के दौरान चौकना,चीखना, दिल की धड़कन तेज़ होना व मुँह सूखने जैसे लक्षण शामिल हैं। इसके डे-टाइम दुष्प्रभावों में अनमनापन,एकाग्रता में कमीं, चिड़चिड़ापन,थकान, सरदर्द, बदहजमी, एसिडिटी, तेज़ धड़कन, सीने में दर्द,आक्रामकता,आत्मघात व नशा-सेवन जैसे लक्षण भी सम्भावित हैं जिसे हीट-स्ट्रेस न्यूरोसिस कहा जाता है। जिला चिकित्सालय के मनोपरामर्श केंद्र मन-कक्ष में ऐसे मरीजों की आमद में तेजी से इजाफा हुआ है ।

सलाहः

जिला चिकित्सालय के मनोपरामर्शदाता डा आलोक मनदर्शन के अनुसार मस्तिष्क के लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस का वातावरणीय तापमान व पर्याप्त वेंटीलेशन जरूरी है। उचित तापमान व वेंटिलेशन का प्रबंधन इस प्रकार किया जाय कि निद्रा कम से कम दुष्प्रभावित हो। नींद में खलल पड़ने पर मनोसंयम बरतते हुए दिन भर के क्रिया-कलापों में हीट- स्ट्रेस न्यूरोसिस के लक्षणों के प्रति सजग रहें तथा समस्या पढ़ने पर मनोपरामर्श अवश्य लें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya