The news is by your side.

39 वर्ष कार्यकाल के बाद राम नाथ यादव को सेवानिवृत्त की भावभीनी विदाई

अन्य जनपदों के मंडलाध्यक्ष रहे मौजूद, अतिथियों एवँ कर्मचारियों ने उपहार एवँ पुष्प गुच्छ भेंट किया

अयोध्या। होटल त्रिमूर्ति में अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव के सेवानिवृत्त के अवसर पर दर्जनों जनपदों के मंडलाध्यक्ष एवं डाक कर्मचारियों ने हनुमान गढ़ी के महन्थ संजय दास एवं वरिष्ठ पुजारी हेमन्त दास की गरिमामय मौजूदगी में भावभीनी विदाई दिया । श्री संजय दास ने श्री यादव के सेवानिवृत्त पश्चात उज्ज्वल जीवन का आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर श्री यादव ने सेवानिवृत्त का केक परिवार के साथ काटा । इसके बाद डाक अधिकारियों तथा कर्मियों के सभी सवर्ग ने श्री यादव को फूलों की माला से स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । श्री यादव 39 वर्ष के कार्यकाल में इटावा, बुलन्दशहर, आगरा, देवरिया, मथुरा, मैनपुरी, प्रयागराज, लखनऊ जीपीओ सहित कई मण्डलों के अधीक्षक रहे हैं ।

Advertisements

इस दौरान श्री यादव ने कहा कि मैंने अपने जीवन के कार्यकाल में निष्ठा पूर्वक कार्य करने के साथ साथ सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन एव अयोध्या मण्डल का परचम उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश मे डाक व्यवसाय के क्षेत्र में हमेशा ऊपर रखा है साथ ही बताया कि नौकरी की शुरुआत मथुरा से और अंत राम नगरी अयोध्या से होना मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य है । विदाई समारोह में मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने संचालन के दौरान श्री यादव के फिलेटली, सुकन्या, पीएलआई में किए गये ऐतिहासिक कार्यों का बखान किया ।

डाक अधीक्षक मैनपुरी संजय सिंह, डाक अधीक्षक बुलन्दशहर त्रिभुवन सिंह, डाक अधीक्षक फतेहगढ़ डॉ अरुण यादव, डाक अधीक्षक एटा एन के दुबे तथा डाक अधीक्षक आजमगढ़ योगेंद्र मौर्या ने अपने सम्बोधन में श्री यादव की प्रशंसा किया सहायक अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने अपने काव्य रचनाओं से सेवानिवृत्त हो रहे श्री यादव को भावुक होने पर मजबूर कर दिया । लखनऊ मण्डल के प्रवर अधीक्षक सुशील कुमार तिवारी ने अयोध्या मण्डल का संयुक्त प्रभार संभालते हुए कहा कि डाक योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के साथ जनता को सुलभ सेवा देना ही उद्देश्य होगा । इस दौरान श्री यादव को दर्जनों अधिकारी एवं कर्मचारियों अयोध्या डाक परिवार की तरफ से इस महत्वपूर्ण पल को यादों में सँजोने के लिए स्मृति चिन्ह भेँट किया । कर्मचारी संघ से गुरबख्श सिंह, गजेन्द्र सिंह, राम सहाय तिवारी, दयाराम मौर्य, करुणेश तिवारी, राम कुमार यादव, नरेन्द्र पाण्डेय तथा राम तेरस ने शाल भेंट किया । इस अवसर एस आर गुप्ता, जय शंकर प्रसाद वर्मा, हिमांशु कनौजिया, अनुज यादव, विजय यादव सेवानिवृत्त अधिकारी आर के मिश्र, सी एल वर्मा, कृपाल सिंह यादव सहित सैकड़ों मौजूद रहे ।

Advertisements

Comments are closed.