स्वस्थ शरीर ही मानव की सबसे बड़ी पूंजी : डॉ महेश सुरतानी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

संत नवल राम दरबार में लगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

अयोध्या। मानव सेवा से बढ़कर और कोई भी बड़ी सेवा नहीं है यह बातें रामनगर कॉलोनी के संत नवल राम दरबार में सिंधी काउंसिल आफ यूथ इंडिया द्वारा आयोजित एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ महेश सुरतानी में कहीं उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही मानव की सबसे बड़ी पूंजी है शरीर स्वस्थ रहने पर ही व्यक्ति प्रसन्न रह सकता है प्रसन्न रहने के लिए समय-समय पर अपने शरीर का स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए ताकि शरीर के अंदर पल रही छोटी-छोटी बीमारियों के बारे में जानकारी हो सके और समय रहते उनका निराकरण हो सके यूथ इंडिया के अध्यक्ष उमेश जीवानी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य मानव सेवा है उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर सही खानपान और प्रतिदिन सुबह या शाम योग व टहलने से शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है यूथ विंग के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि संस्था प्रत्येक माह के प्रथम बृहस्पतिवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य का आयोजन करती है जिसमें शुगर व बीपी की निशुल्क जांच अच्छे डॉक्टरों द्वारा कराई जाती है इस एक दिवसीय शिविर में लगभग 400 लोगों ने अपने शरीर का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया इस मौके पर संस्था के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से ज्ञान मोटवानी, धनेश बजाज, सुनील मनध्यान ,मोहन माखीजा ,नरेंद्र क्षेत्रपाल, अशोक अंदानी, अजीत मेघानी, जगदीश चंदानी, संजय सावलानी ,संजय आहूजा ,संजय सेहता, बलदेव हांसानी, शैलेंद्र राजपाल, रतन राजपाल, अशोक अमलानी , नंदकिशोर आहूजा, दिनेश खत्री, ज्ञान केशवानी आदि मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya