अयोध्या। स्माइल डेंटल जोन एंड इंप्लांट सेंटर नियावां रोड, रिकाबगंज का स्वास्थ्य राज्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन कियौ स्माइल डेंटल जोन एंड इंप्लांट सेंटर के ओरल एंड मैक्सिलोफैसियल सर्जन डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि हमारे यहां डेंटल संबंधित सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है जिसमें जबड़े की सर्जरी ,सिंगल विजिट आरसीटी जो क्रॉउन से संबंधित है अब अयोध्या वासियों को जबड़े संबंधित किसी भी सर्जरी को लेकर बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है हमारी क्लीनिक खुलने का समय प्रातः 10ः00 बजे से 2ः00 बजे तक सायं 5ः00 बजे से 8ः00 बजे तक है प् उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से सांसद लल्लू सिंह महापौर ऋषिकेश उपाध्याय अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, जन्मेजय सिंह बाबा अध्यक्ष श्री अयोध्या धाम सेवा संस्थान, डॉ अनुराग आनंद, डॉ रजनीश सिंह ,डॉक्टर एस एच मेहंदी, डॉक्टर अनूप, संजीव सिंह अभय सिंह डिंपल पांडे मुन्ना सिंह शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
5