डेंगू व वेक्टर जनित रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-खान पान और साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

अयोध्या। जनपद में ‘’हर शनिवार एवं रविवार मच्छर पर वार’’ कार्यक्रम में बदलते मौसम को देखते हुये बुखार, खांसी, सर्दी जुकाम व डेगूं जैसे अन्य संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। इसलिए इस मौसम में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने का कहना है कि बदलते मौसम में खानपान और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर बीमारियों से बचा जा सकता है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय राजा ने अपील की है कि मच्छरों से बचने के लिए अपने आस पास साफ-सफाई रखे, तथा जलभराव वाली जगह पर बेहद सावधानी बरते जैसे पूरी बांह के कपड़े पहनें एवं सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें । बुखार होने पर निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर खून की जांच एवं उपचार कराएँ । सभी सरकारी स्वाथ्य सुविधाओं पर जांच एवं उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है । इसलिए स्वयं से कोई दवा लेकर न सेवन करें सरकारी चिकित्सक से परामर्श लेकर ही दवा ले ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्बन नोडल डॉ0 दुष्यंत सिंह बताया कि मौसम बदलते ही जनपद के कुछ गांवों में बुखार के मरीज मिल रहे हैं । ऐसे गांव में निगरानी समिति भी निरीक्षण कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा है। अभी त्योहारों का मौसम है, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें ,मास्क का प्रयोग करें और हाथ निरंतर धोते रहें क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है। लेकिन सतर्कता की आवश्यकता है। इसीलिए घर के आसपास जलभराव न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी बांह के कपड़े पहनें और घर के अंदर जानवरों को न रखें।

इसे भी पढ़े  कुमारगंज में उत्सव मैरिज लॉन व उत्सव वाटिका रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान ने जनसमुदाय को डेगू के लक्षण व बचाव के बारे में बताया – डेगू बीमारी की शुरूआत तेज बुखार और सिरदर्द व पीठ में दर्द से होती है। शुरू के दिनों में शरीर के जोड़ों में दर्द होता है।, आंखे लाल हो जाती है। डेगू बुखार दो से चार दिनों तक होता है उसके बाद शरीर का तापमान धीरे-धीरे अपने आप नार्मल होने लगता है। बुखार के साथ ही साथ शरीर में खून की कमी होने लगती है। डेगू से बचने के लिए मच्छरों के प्रकोप से बचना चाहिए। अपने घरों के आसपास पानी को इकठ्ठा न होने दे ।

मलेरिया के लक्षण व बचाव

– तेज बुखार से ठंड लगना, उल्टी दस्त, तेज पसीना आना तथा शरीर का तापमान 100 डिग्री से अधिक होने पर ,सिर दर्द, शरीर में जलन तथा मलेरिया में बुखार आने पर शरीर में कमजोरी होना । मलेरिया से बचाव के लिए घर के आसपास पानी को एकत्रित न होने दे । सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। नीम के पत्ती का धुंआ करे। अपने घर के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्त की जांच अवश्य करवाने का कार्य करे। बुखार होने पर तुरंत इसकी जांच कराएं, अगर जांच में मलेरिया घनात्मक पाया जाता है तो इसका सम्पूर्ण इलाज करना पड़ेगा।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya