अयोध्या। जिला चिकित्सालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रविवार की भोर में ठंड लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय दुलारे जिला चिकित्सालय अयोध्या में मृतक आश्रित से स्वीपर के पद पर तैनात था। शनिवार व रविवार की रात कि अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने रात में ही जिला अस्पताल के इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज कर परिसर स्थित आवास लेकर चले गए। सुबह फिर उसकी तबियत बिगता देख पुनः इमरजेंसी में लाया गया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इलाज कर रहे डॉ. विजय हरि आर्य ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनिल की सांस फूल रही थी और उसे ठंड भी लगी थी जिसके कारण उसकी रविवार की सुबह इलाज के दौरान ही मौत हो गई। कर्मचारी की मौत की खबर सुनते ही कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं सोमवार को कर्मचारी की मौत को लेकर जिला अस्पताल प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक ही खुलेगा और अपराहन एक बजे मृतक की आत्मा की आत्मा की शांति के लिए परिसर स्थित ब्लड बैंक के सामने दो मिनेट का मौन रखा जाएगा। यह जनकारी प्रभारी सीएमएस डॉ. आरपी राय ने दिया।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट
अयोध्या। जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर डियूटी के दौरान एक युवक से मार पीट का मामला सामने आया है। बताते चले कि जिला चिकित्सालय अयोध्या के वार्डब्वाय विशाल विश्वकर्मा शनिवार को इमरजेंसी ओपीडी में एक मरीज की मरहम पट्टी कर रहा था उसी समय एक दबंग युवक वहां आया और बिना किसी के बताए सर्जरी का औजार व दवा ले जाने लगा। जिसे देख कर्मचारी ने जब उसे मन किया तो युवक उससे मार पीट पर आमादा हो गया और कर्मचारी को लात घुसे से मारने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही कुछ अन्य कर्मचारियों ने दोनों को अलग कर मर पिट न करने की हिदायत दिया। लेकिन दबंग युवक फिर भी नहीं माना और कर्मचारी को गाली गलौज देते हुए वहां से भाग गया। घटना की सूचना ईएमओ डॉ. धर्मेंद राव ने इसकी सूचना तत्काल रिकाबगंज चैकी प्रभारी अमित कुमार दिया। जब तक दरोगा वहां पहुचते उससे पहले ही युवक फरार हो गया। इस बाबत पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर दबंग युवक पर कार्यवही करने की मांग किया है। पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर कोतवाली नगर में एक के खिलाफ नामजद कर मुकदमा दर्ज लिया हैं। तहरीर में युवक कलाम पता अज्ञात पर धारा 332, 353, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज कर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।