-वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने मरीजों के स्वास्थ्य जांच कर दीं होम्योपैथी दवाएं
अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा घोषित सेवा सप्ताह के अंतर्गत ट्रांसपोर्टनगर के हांसापुर स्थित महर्षि वाल्मीकि सेवा बस्ती में सेवा दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच, जागरूकता एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने उपस्थित मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें होम्योपैथी दवाएं निशुल्क दीं ।
शिविर का शुभारंभ तुलसी पूजन के साथ हुआ। उपस्थित संयोजिका बिंदु वाल्मीकि द्वारा डेंगू टायफायड बुखार पर पूछे गए प्रश्न के समाधान में डॉ त्रिपाठी ने बताया संक्रमित या प्रदूषित जल , भोजन के सेवन से आंतों में जीवाणु सेलमोनेला की विषाक्तता से आंत्रिक ज्वर को ही टायफायड कहते हैं, जो लगातार कम ज्यादा बना रहता है, कभी कभी रात में बहुत तेज हो जाता है, और डेंगू एडीज मच्छर के काटने से विषाणु द्वारा होने वाला बुखार है जिसमे शरीर मे हड्डियों के टूटने जैसा दर्द होता है। डेंगू में प्लेटलेट बनना रुक जाता है अतः नियमित टूटने के कारण निरन्तर प्लेटलेट की संख्या गिरती रहती है, समय पर उचित उपचार न हो तो स्थिति चिंताजनक हो जाती है। अतः स्वास्थ्य की किसी भी समस्या में बिना चिकित्सक से जांच कराए व परामर्श के केवल बुखार उतारने की दवा लेना उचित नहीं होता।
तीन घण्टे के शिविर में 70 से अधिक महिलाओं बच्चों बुजुर्गों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया,शिविर बीपी सुगर सहित सामान्य जांच की गई। इस अवसर पर नगर कार्यवाह विजय शंकर, महानगर सेवा प्रमुख रंजीत, मातृ मंडल की बस्ती संयोजिका बिंदु वाल्मीकि सहित सेवा भारती, आरोग्य भारती एवं होम्योपैथी महासंघ के डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं स्थानीय रामा वाल्मीकि, आस्था, कौशल कुमार, पवन यादव, भृगुनन्दन पांडेय, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे