अयोध्या। नगर के राठहवेली मोहल्ले में इमामबाडा के पास डेंगू रोगी पाये की सूचना पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी.बी. द्विवेदी के निर्देशों पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं निरोधात्मक कार्यवाही की गई. फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, डी0के0 श्रीवास्तव ने फाइलेरिया अधिस्ठान के कार्मिकों के साथ क्षेत्र की सघन जाँच की। जाँच में 02 घरो में मोस्क्यूटो ब्रीडिंग मिली। जिसको साफ करा दिया गया। क्षेत्र में सघन रूप से लार्वानिरोधक छिडकाव करा दिया गया। इन दोनो घरों के गृह स्वामियों को नोटिस भी निर्गत की गयी। स्थानीय लोगों को इस हेतु प्रेरित किया गया कि खुले में पडे अनावस्यक वस्तुओं जिसमें पानी भरा रह सकता है हटा दें। कूलर व अन्य बर्तन जिसमे पानी भरा रहता है, उसे सप्ताह में एक बार खाली कर आवस्य साफ कर दें। लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए डेंगू से बचाव व रोकथाम के बारे मे बताया गया। नगरीय प्रा0 स्वा0 केन्द्र, कश्मीरी मोहल्ला द्वारा इमामबाड़ा पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमे लगभग पैंसठ रोगियों को परामर्श व दवा दिया गया। बुखार से पीडित लोगों की स्लाइड भी बनायी गयी। जिला मलेरिया अधिकारी एम.खान एवं एपिडेमियोलॉजी. डा. अरविंद श्रीवास्तव ने भी क्षेत्र का भ्रमण किया.सायंकाल मलेरिया अधिस्थान द्वारा फागिंग भी कराई जाएगी. आज की कार्यवाही में फाइलेरिया निरीक्षकगण, मलेरिया निरीक्षक गण, कीट संग्रहकर्ता व नगरीय प्रा.स्वा.केंद्र के कार्मिकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे.
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad डेंगू रोगी राठहवेली स्वास्थ्य शिविर
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …