पीड़ित महंत गम्भीर अवस्था में श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में वैद्य बनकर ठगी का प्रकाश में आया है। ठगी का शिकार हुआ महंत जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मामले की जानकारी पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मामला लक्ष्मण घाट क्षेत्र में एक मंदिर है, गया मंदिर। गया मंदिर के महंत लगभग 67 वर्षीय महंत सुखराम दास हैं। बताया जाता है कि रविवार को एक शख्स गया मंदिर के महंत सुखराम दास के पास आया। शख्स ने खुद को वैद्य बताया। शख्स के झांसे में आकर महंत सुखराम दास ने अपनी बीमारी का हवाला दिया और कथित वैद्य ने महंत को एक दवा की पुड़िया देकर तत्काल सेवन करने की हिदायत दी।शख्स के झांसे में आकर महंत ने दवा के पुडीया का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में दवा ने असर दिखाया और सिर चकराने के बाद महंत बेहोश होने लगे। मौका देख कथित वैद्य महंत का मोबाइल और पर्स समेत उसमें रखी रकम लेकर रफूचक्कर हो गया। मामले की खबर फैली तो राम नगरी में हलचल मच गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी और बेहोशी की हालत में महंत सुखराम दास को श्री राम अस्पताल पहुंचाया। श्री राम अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महंत सुखराम दास को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। फिलहाल अभी उनकी हालत गंभीर है। अयोध्या कोतवाल सुरेश पांडेय का कहना है कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।