अयोध्या एचडीएफसी बैंक सिविल लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एचडीएफसी बैंक की तरफ से मुख्य प्रबंधक प्रतीक राय व विनोद मिश्रा ने किया रक्तदान। शिविर में प्रमुख रूप से रक्तदान करने वालों में से प्रतीक राय विनोद मिश्रा अवधेश सिंह आशीष गुप्ता देवेंद्र सिंह जिशांत अहमद हिमांशु मंजर गरिमा मुग्धा अजितेश आदि लोगों ने किया। शिविर के आयोजन में जिला अस्पताल फैजाबाद ब्लड बैंक के साथ एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक प्रतीक राय ने युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है जिससे जरूरतमंद लोगों को आपातकाल में रक्त उपलब्ध होता है जिससे उनकी जिंदगी बच सकती है स इस रक्तदान शिविर में कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया स एचडीएफसी बैंक प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन देशव्यापी स्तर पर करता है जिसमें एक लाख से अधिक लोग स्वेच्छा से भाग ले चुके हैं। इस कार्य के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एचडीएफसी बैंक का नाम सम्मिलित किया जा चुका है स बैंक के स्वयं के तीन ब्लड बैंक है जिनका योगदान सराहनीय है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश सिंह, अनिल नितिन अनुज शोएब विक्रांत मंजर दिव्यांशु मिर्जा सुरेंद्र मुक्ता गरिमा नितिन हिमांशु अनिल देवेंद्र धीरेंद्र आशीष शोएब अजितेश सौरभ शिवम नासिर आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एचडीएफसी बैंक ने लगाया रक्तदान शिविर
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …