अयोध्या। एकलव्य स्टेडियम अम्बेडकरनगर में 23 नवम्बर षनिवार को इन्फैंट इंडिया इन्टरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में आई0सी0एस0ई0 कालेजों की जोनल एथलेटिक्स प्रतियागिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ डी0आई0 ओ0 एस0 विनोद कुमार िंसह ओर जिला खेल अधिकारी नीरज मिश्र तथा समापन सी0ओ0सिटी धर्मेन्द्र सचान ने किया जिसमें मंडल के ‘ आई0सी0 एस0 ई0 ’ कालेज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें एच0सी0जे0 एकेडमी अयोध्या ने अपना दबदबा बनाते हुए शानदार प्रदर्शन के साथ चैम्पियन ट्राफी पर भी कब्जा करते हुए प्रथम स्थान जीत हासिल की।
खिलाड़ियों की जीत में खेल शिक्षिका स्वदेश गुप्ता, खेल शिक्षक- उपेन्द्र कुमार गौतम, एवं संजय गुप्ता तथा अमित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रधानाचार्या श्रीमती इंदू ओझा एवं एकेडमी के निदेशक सी0पी0जैन, प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल कलाम ने सभी का आभार जताया।
जोनल एथेलेटिक्स चैम्पियन ट्राफी पर एचसीजे एकेडमी का कब्जा
26
previous post