हजरत अली का मना यौमे पैदाइश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। मौला अली के यौमे पैदाइश के मौके पर आम दावते वलीमा का आयोजन मौलाना नदीम रजा जैदी साहब के नेतृत्व में व शहर मोमनिन के जेरे एहतमाम इमामबाड़ा जवाहर अली खाँ में सम्पन्न हुआ जिसमें शहर की सभी अन्जुमनों व शहर के सभी लोगों ने शिरकत की। आयोजन से पहले मौला की नजर का एहतेमाम किया गया। जिसको मौलाना नदीम रजा जैदी साहब ने दी। आयोजन से पहले कुराने पाक की तलावत से महफिल का आगाज हुआ। जिसमें सिब्तैन मेंहदी शावर, हामिद जाफर मीसम, इमरान जैदी, शफक, नूर फैजाबादी, दानिश फैजाबादी ने अपने कलाम पेश किये। उसके बाद आम दावते वलीमा का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें शहर के तमाम लोगों ने शिरकत की। दावते वलीमा में मुख्य रूप से इमामे जुमा मौलाना जाफर साहब, चैक मस्जिद नायब पेशइमाम मौलाना ताबिश साहब, मौलाना सहर साहब, मौलाना शिराज, हामिद जाफर मीसम, सरवर हुसैन (ए0डी0जे0 फर्रूखाबाद), नईम अब्बास, जाकिर हुसैन पाशा, रिजवान हसनैन, वजीर हैदर, जमाल मेंहदी, मुनीर आब्दी, वसी हैदर गुड्डू, कामिल हसनैन, अफरोज, अहमद जमीर, मोहम्मद हसनैन, अतहर एहतेशाम हसनैन, जमाल मेंहदी, महमूद, आबाद, आरिफ आब्दी, अच्छे साहब आदि मौजूद थे।

इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya