अयोध्या । विवादित ढांचा विध्वंस की 27वीं बरसी पर अयोध्या में जहां शौर्य दिवस व यैमे गम का आयोजन किया गया वहीं राम मंदिर न्यास कार्यशाला में बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम और सिख संप्रदाय से जुड़े लोग एकजुट होकर एक दूसरे के गले मिलकर सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए देश को एकता का संदेश दिया ।
हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि छह दिसंबर का दिन सौहार्द के रूप में मनाया जा रहा है जिसके लिए यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के लोग सभी एक होकर सद्भावना के रूप में मना रहे हैं और सभी धर्म के लोगों को चाहिए कि अयोध्या में विकास पर बात हो, तभी देश का भी विकास होगा। वहीं बब्लू खान ने कहां कि 6 दिसंबर को लेकर लोग तरह-तरह के आयोजन कर रहे हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला रहा वह सभी के हक में रहा। इस फैसले से राष्ट्र विकास के मार्ग पर आगे होगा जिसको लेकर आज 6 दिसंबर नहीं बल्कि अच्छा दिसंबर को यहां आज का दिन विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं। आज का दिन हिंदू मुस्लिम मस्जिद सभी के सौहार्द का दिन है। आज हम सभी एक हैं और हमेशा एक रहेंगे लेकिन कुछ लोग काला दिवस के रूप में मना रहे हैं इसलिए अल्लाह से दुआ करूंगा कि ऐसे लोगों को भी सद्बुद्धि मिले और उनके दिल में भी देश के लिए मोहब्बत जगे।
24
previous post