-पूर्वजो के संघर्ष से अर्जित गौरव को पीढ़ियों के लिए संचित करने हेतु निधि समर्पण
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान में जन जन को जोड़ने हेतु मातृशक्ति ट्रांसपोर्टनगर द्वारा जनसम्पर्क अभियान में पूर्वजों के पांचसौ वर्षों से अधिक के संघर्ष से अर्जित गौरव को अपनी भावी पीढ़ियों लिए संचित करने के आह्वान के साथ वर्तमान पीढ़ी में श्रीराम के आदर्श चरित्र से परिचित कराने का अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे लोग अपने परिवार व बच्चों के नाम से कूपन व रसीदों के माध्यम से अपना सहयोग कर स्वयं को पुण्यलाभ का भागीदार मान रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिओम चतुर्वेदी ने हनुमत नगर में अपने परिवार के सदस्यों सहित अयोधया विभाग प्रचारक संजय को संकल्पित निधि का समर्पण किया। अभियान में नगर मातृ मण्डल की संयोजिका पुष्पमालती पांडेय व कनक श्रीवास्तव माताओं की टोली जागरण व समर्पण अभियान में सहयोग कर रही हैं। इस अवसर पर नगर प्रचारक आशुतोष , दीपक चतुर्वेदी ,महेश चतुर्वेदी, उमेश शुकला , आदर्श सिंह , डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।