-बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का हुआ सम्मान समारोह
अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में बोर्ड परीक्षा के मेधावियों के लिये सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल उच्च पदों पर आसीन होना नहीं अपितु श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। समय प्रबंधन के साथ लक्ष्य निर्धारित करके कड़ी मेहनत करना ही सफलता का मूल मंत्र है।
प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में प्रति स्पर्धा बढ़ने के साथ साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आकर्ष पॉल, आंचल साहू, आशुतोष तिवारी, आरुषि पांडेय, वैष्णवी तिवारी सहित विद्यालय के दर्जनों मेधावियों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के साथ विद्यालय में शिक्षा के प्रति साकारात्मक माहौल को दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी सफल विद्यार्थियों का माल्यार्पण और टीका लगा कर मुंह मीठा कराया। उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल, प्रभा शंकर शुक्ल, राम सूरत तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।