प्रधान डाकघरों व उप डाकघरों में बिक्री हेतु उपलब्ध हैं तिरंगे
अयोध्या। डाक विभाग के ई–पोस्ट आफिस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर, घर बैठे प्राप्त किये जा सकेंगे “तिरंगे”, ई–पोस्ट आफिस पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से तिरंगे हेतु ऑनलाइन आर्डर प्लेस किये जा सकते है
तिरंगा पूरे देश के लिए राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है l आज़ादी के गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में गत वर्ष माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने “हर घर तिरंगा अभियान” चलाया है अभियान को आकर्षक और गति देने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी प्रधान डाकघर अयोध्या में बनाया गया है ।
सेल्फी प्वाइंट का लुत्फ महिलाएं तिरंगा के साथ ले रहीं हैं । प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने बताया कि तिरंगा बिक्री के लिए मण्डल के सभी उपडाकघर को उपलब्ध करा दिया गया है ।