-योग्य दम्पति और महिलाओं ने ली परिवार नियोजन की सेवाएँ
अयोध्या। हर माह की भांति इस माह भी खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस पर दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ परिवार नियोजन पर उनकी काउसंलिंग भी की गयी । मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए स्वास्थ्य महकमे ने सुरक्षित साधनों से युक्त बास्केट ऑफ़ च्वाइस मुहैया करा रखी है तथा परिवार नियोजन की सुविधाओ को लगातार लोगों के तक पहुँचने का कार्य भी किया जा रहा है । परिवार नियोजन की सेवाओं पहुँच बढ़ाने के लिए जनपद के सीएचसी, पीएचसी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस मौके पर सेंटर पर आने वाले दंपत्ति को परिवार नियोजन के फायदे बताए गए । कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ने भी नव विवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी । साथ ही उनकी काउंसलिंग करते समय सामान्य जांचे जैसे बीपी, खून की जांच, वजन कराया द्य उन्होंने बताया कि इस दौरान योग्य दंपत्ति को आशा कार्यकर्ताओं ने प्रेरित कर हेल्थ वेलनेस सेंटर तक पहुंचाया जहां । दम्पतियों की काउंसलिंग कर सीएचओ ने उन्हें परिवार नियोजन के अस्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /आरसीएच डॉ आरके सक्सेना ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया इस दौरान परिवार नियोजन काउंसलर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की मदद से बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अऩुसार सही परामर्श दिया गया । साथ ही बॉस्केट ऑफ च्वाइस जैसे पुरुष और महिला नसबंदी, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, माला एन, कंडोम, छाया और ईसीपी की गोलियां आदि के बारे में जानकारी दी गयी । उन्होंने बताया कि हेल्थ वैलनेस सेंटर पर खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन से लक्षित दंपत्ति को परिवार नियोजन के सेवाओं को पाने के लिए दूर के स्वास्थ्य केंद्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी ।
महिलाओं ने साझा किया अनुभव
-अर्बन क्षेत्र की महिलाओ ने अपना अनुभव साझा किया , पूजा बताती है कि, वह 3 वर्षों से परिवार सीमित करने के लिए अन्तरा इंजेक्शन लगवा रही हैं, इसी तरह सरस्वती बताती हैं कि वह लगभग डेढ वर्षों से अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हैं जिसका इन पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ा है । नीलम बताती है कि उन्होंने अपना परिवार सीमित करने के लिए आईयूसीडी लगवाई है जिससे कि उनका परिवार सीमित रहे वह अपने सेहत का भी ख्याल रखती है ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि इस बार खुशहाल परिवार दिवस 22 अगस्त 2022 को मनाया गया द्य उन्होंने बताया कि उन पुरुषों को नसबंदी की सेवा अपनानी चाहिए जो शादी-शुदा हों और जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम हो । उनका परिवार पूरा हो गया हो वह नसबंदी करवा सकते है द्य पुरुष नसबंदी तभी करवानी चाहिए जब पत्नी ने नसबंदी न करवाई हो । महिला नसबंदी प्रसव के सात दिन के भीतर, माहवारी शुरू होने के सात दिन के भीतर और गर्भपात होने के तुरंत बाद या सात दिन के अंदर करवाई जा सकती है । वह महिलाएं इस साधन को अपना सकती हैं जिनकी उम्र 22 वर्ष से अधिक और 49 वर्ष से कम हो ।
डीसीपीएम अमित कुमार ने बताया कि जनपद में खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम में 6065 कंडोम वितरित किये गये , आईयूसीडी- 182 , महिला नसबंदी- 4 ,पीपीआईयूसीडी- 25 छाया- 356 , माला-एन 426 , आई-पिल 158 , अंतरा इंजेक्शन- 126 की सेवा दी गई। खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम में कुल लाभार्थी 3425 को सेवा प्रदान की गई।