3250 महिलाओं को सेवा प्रदान की गई सेवा
अयोध्या। खुशहाल परिवार दिवस पर दंपत्ति दम्पतियों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ साथ परिवार नियोजन पर उनकी काउसंलिंग भी की जाती है। वहीं लोगों को इस बारे में भी जागरूक किया जाता है कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि जनपद के सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस पर योग्य दम्पति और महिलाओं को परिवार नियोजन की सेवाएँ दी गयी ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरसीएच के नोडल अधिकारी डॉ0 आर के सक्सेना ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाना तथा स्वीकार्यता बढ़ाना है। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनपद के सीएचसी, पीएचसी पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया, कार्यक्रम में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) वाली महिलाओं, लक्षित समूह में नव विवाहित दंपति पर खास ध्यान दिया गया ।
इस विशेष आयोजन पर प्रत्येक चिकित्सा इकाई में नए और ऐसे दंपति जिन्हें परिवार नियोजन अपनाना चाहिए, उनको प्रेरित करने के लिए उनकी मुलाकात परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधन अपनाने वाले संतुष्ट दंपति से कराकर उनके अनुभव को साझा किया जाता है द्य कार्यक्रम में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) वाली महिलाएं , लक्षित समूह में नव विवाहित दंपति को चिन्हित किया गया । रचना बताती है कि, वह चार वर्षों से परिवार सीमित करने के लिए अन्तरा इंजेक्शन लगवा रही हैं, इसी तरह अनीता बताती हैं कि वह लगभग 4 वर्षों से अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हैं जिसका इन पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ा है ।
ममता बताती है कि उन्होंने अपना परिवार सीमित करने के लिए 5 वर्षों के लिए आईयूसीडी लगवाई है जिससे कि उनका परिवार सीमित रहे वह अपने सेहत का भी ख्याल रखती है । डीपीएम राम प्रकाश पटेल ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम में 2790 कंडोम,आईयूसीडी-83, महिला नसबंदी- 4 , पीपीआईयूसीडी-24 ,छाया- 743, माला-एन 650, अंतरा इंजेक्शन- 128 की सेवा दी गई द्य कार्यक्रम में लगभग 3250 महिलाओ को सेवा प्रदान की गई।