-4350 महिलाओ ने परिवार नियोजन सेवाओ का लाभ उठाया
अयोध्या। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने, इसके प्रति जागरूकता लाने और इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। परिवार नियोजन के कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए जनपद में ‘’खुशहाल परिवार दिवस’’ मनाया गया । जिसमें .4350 महिलाओं को परिवार नियोजन की सेवाएँ दी गयी । साथ ही नव विवाहित जोड़े एवं योग दंपतियों को आपसी सलाह मशवरा से परिवार नियोजन का कोई भी एक साधन अपनाने हेतु प्रेरित कर सेवा प्रदान किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने बताया कि दो बच्चे ही अच्छे । संदेश समुदाय के आखिरी पंक्ति तक पहुंचने हेतु सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है इसी क्रम में जन शासनादेश के अनुसार विगत माह की भांति 21 तारीख को यानी आज मनाया गया इस संबंध में जिला महिला अस्पताल अर्बन पीएचसी समस्त सीएचसी प्रभारियों अधिकारियों एवं अन्य संबंधित जनपद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए थे , साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि परिवार नियोजन संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक लाभार्थी आज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निशुल्क सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं ।
खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया ।प्रसव के बाद लगने वाले पीपीआईयूसीडी सप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियां छाया और कंडोम का वितरण किया जाता है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस में जनपद मे आज 33 महिलाओं ने नसबंदी करवाई , पीपीआईयूसीडी 28, आईयूसीडी 147 , महिलाओ ने अंतरा इंजेक्शन 143 लगवाया और इसके अतिरिक्त , छाया 1210 , माला एन 3245, कंडोम 8650 वितरण सेवा प्रदान की गई ।
जिला कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के दौरान दो बच्चों के बीच 3 वर्ष का सुरक्षित अंतराल रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की जानकारी दी जाती है द्य महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन ,पीपीआईयूसीडी , आईयूसीडी की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई गई , परिवार पूरा कर चुके योग्य दंपत्ति को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन नसबंदी अपनाने की सलाह दी जाती है ।