-नए मंदिर निर्माण का हुआ भूमि पूजन, पांच माह में पूरा करने का लक्ष्य
गोसाईगंज । गोसाईगंज विधानसभा के पूर्व विधायक रहे इंद्र प्रताप खब्बू तिवारी के अथक प्रयास से सड़क चौडीकरण में गोसाईगंज कस्बे के हजारों व्यापारियों के मकान को टूटने से बचाने के लिए शासन ने बाईपास की मंजूरी दी थी। बाईपास सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। बाईपास निर्माण की जद में आ रहे मड़हा पुल के पास तमसा नदी तट हनुमानगढ़ी मंदिर को दीनदयाल चौक के सामने माँ डेंटल केयर के बगल स्थानांतरित किया जा रहा है। भीटी रोड स्थित श्री हनुमानगढ़ी मंदिर ट्रस्ट (रजिस्टर्ड घ्घ्)के अध्यक्ष संजय पराग ने नए मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं पूजा पाठ किया।
मंदिर के निकट हाईवे की सड़कों को बनाने के लिए ज़मीन की पैमाइश भी की गई थी। हनुमान मंदिर को दूसरी जगह स्थापित करने को लेकर पी डब्लू विभाग के अधिकारी कई महीनो से लगे थे,लेकिन लोगों के विरोध के चलते मंदिर दूसरी जगह स्थापित नहीं हो पा रहा था। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय पराग व डॉक्टर प्रखर सिंह रविंद्र जायसवाल सियाराम मोदनवाल एवं मोहल्ले वासियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया, हनुमान मंदिर आसपास ही बनेगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि बाईपास के बगल ही जमीन मिल गया।वह जमीन पीडब्ल्यूडी विभाग का ही है. इस स्थान पर मंदिर का निर्माण सुनिश्चचित हुआ। अब जल्द ही हनुमान मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमान जी का मंदिर बहुत ही भव्य सुंदर एवं खूबसूरत बनेगा इसके लिए नगर एवं क्षेत्र के सभी हनुमान भक्तों से विचार विमर्श एवं सहयोग भी लिया जाएगा।भूमि पूजन के दौरान मंदिर के पुजारी डां. प्रखर सिंह, भाजपा नेता पंकज सिंह, पीडब्ल्यूडी के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।