वर्ष में एक बार खुलती हनुमान जी की तिजोरी
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर हनुमान जयंती मनाई जाएगी, जिसको लेकर मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों की धूम है। बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी में विशेष अनुष्ठानों के साथ विविध आयोजन होंगे। हनुमान गढ़ी परिसर को सजाया गया है।
रंगबिरंगी लाइटों, झालरों, फूल-मालाओं से सजा परिसर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां 26 अक्तूबर की मध्य रात्रि हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनेगा। रामनगरी में सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में एक सप्ताह पूर्व से ही धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त पौराणिक पीठ नाका हनुमानगढ़ी, हनुमान किला, हनुमत निवास, हनुमत सदन, पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित अन्य मठ-मंदिरों में भी जयंती पर आयोजन होंगे।
हनुमानगढ़ी में जयंती पर्व पर शनिवार को श्री हनुमंतलला का षोडशोपचार पूजन, अभिषेक,विशेष शृंगार किया जाएगा। वहीं विद्याकुंड स्थित वीर भगवान मंदिर में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर विविध आयोजन होंगे। नाका हनुमानगढ़ी में जयंती पर रात 8 से 11 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया है। महंत रामदास ने बताया कि रात्रिकाल 12 बजे हनुमंतलला की जयंती विधिविधान पूर्वक मनाया जाएगा। हनुमानगढ़ी में हनुमंतलला की तिजोरी वर्ष में एक बार हनुमान जयंती पर ही खुलती है। मंदिर के पुजारी पार्षद रमेश दास बताते हैं कि यह परंपरा वर्षों से जीवंत है। इस तिजोरी से निकलने वाले सोने, चांदी के आभूषणों से हनुमान जी महाराज का विशेष शृंगार किया जाता है।