अयोध्या। विश्व रामराज महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपिका सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर जन में आस्था व आत्मविश्वास बढाने को रामनगरी में भृमण कीं।
इस दौरान शहर के हनुमान जी के मंदिरों में जाकर मंदिर के पुजारी, दर्शन करने आए श्रद्धालु, माता बहनों, भिक्षा मांग रहे लोगों व रिक्शा वाले टेंपो वाले ठेले वाले के अलावा दुकानदारों को हनुमान चालीसा की पुस्तक भेंट कीं।आस्था और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर विश्व रामराज्य महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपिका सिंह दीदी के साथ राष्ट्रीय महा सचिव आशीष मौर्य, सदस्य वेदांत मौर्य, अनुष्का सोनकर आदि मौजूद रहीं।