मिल्कीपुर। कुमारगंज कस्बा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की बाउंड्रीवॉल कूदकर चोर लाखों रुपये से भरा दान पात्र चोरी कर लिए। इलाकाई पुलिस को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने सूचना दिया सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई । प्राचीन हनुमान मन्दिर से बृहस्पतिवार की सुबह चोर मन्दिर में रखा दानपात्र चोरी कर ले गया।मन्दिर के पुजारी राम मूरत उपाध्याय ने बताया कि आज सुबह साढ़े पांच बजे के करीब जब मन्दिर का गेट खोला तो मन्दिर में दानपात्र नही था। मंदिर में दान पात्र ना देख पुजारी ने इसकी सूचना कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार उपाध्याय, बैजनाथ बैश्य, दिनेश कौशल, पप्पू जायसवाल, कृष्ण कुमार कसौधन को दी जानकारी मिलते ही कस्बा की भारी संख्या में अन्य लोग भी पहुंच गए कमेटी के सदस्यों व पुलिस ने दानपात्र की खोज करना शुरू कर दिया तभी एक महिला ने आकर बताया कि एक दानपात्र उसरहन भवानी मंदिर के पास पढ़ा हुआ है जानकारी मिलते ही पुलिस व कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचकर खाली पड़े दानपात्र को ले आए ।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि दानपात्र में अनुमानित डेढ़ लाख रुपए हो सकते हैं। मन्दिर में सुबह हुई इस चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों तथा श्रद्धालुओं में रोष है। कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं मिला है फिलहाल जांच की जा रही है शिकायती प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।
Tags ayodhya facebook KumarganjThana कुमारगंज चोरी दानपात्र हनुमान मन्दिर
Check Also
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ
-अंजरौली गांव में आयोजित हुई है सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित …