अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के पॉचवें दिन भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 के0के0 वर्मा ने इलेक्ट्रिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से इलेक्ट्रानिक्स सर्किट की डिजायनिंग व सिमुलेशन पर अपना व्याख्यान दिया एवं प्रतिभागियों को हैण्डसॉन की ट्रेनिंग भी करायी। प्रो0 वर्मा ने कहा कि तकनीकी क्रांति के युग में निःशुल्क उपलब्ध सिमुलेशन सॉफ्टवेयर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इलेक्ट्रिक सॉफ्टवेयर के इंस्टालेशन व इसके एलटीस्पाइस सिमुलेशन पैकेज से लिंक करने की एक प्रक्रिया है। इलेक्ट्रिक सिमुलेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में गुणवत्ता परक कार्य करके विद्यार्थी देश के शैक्षिक विकास में अग्रिम योगदान दे सकते है एवं सीमित संसाधनों का उपयोग करके अपने कैरियर को उचित दिशा प्रदान कर सकते हैं। इसी क्रम में प्रो0 वर्मा ने प्रोग्रामिंग आधारित मैटलैब सॉफ्टवेयर की प्रक्रियावार जानकारी दी व इसके न्यूरल इंटेलिजंस व इमेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में हो रहे शोध कार्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
विभाग की शिक्षिका डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने आरकैड आधारित निःशुल्क उपलब्ध पी-स्पाइस सॉफ्टवेयर के माध्यम से इलेक्ट्रानिक्स सर्किट डिजाइनिंग पर विस्तार से व्याख्यान दिया। डॉ0 गीतिका ने हैंडसऑन के माध्यम से सिमुलेशन की विधि का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने कहा कि निःशुल्क उपलब्ध सिमुलेशन सॉफ्टवेयर वैज्ञानिक एवं तकनीकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे सकते हैं। तकनीकी सत्र में डॉ0 अश्विन कुमार द्वारा हैण्डसऑन के माध्यम से उबन्टू आपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके कमांड प्राम्ट के द्वारा सॉफ्टवेयर पर कार्य करने की जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 आर0 के0 तिवारी, विभागाध्क्ष प्रो0 के0 के0 वर्मा, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 सिन्धु सिंह, डॉ0 अश्विनी कुमार, डॉ0 जितेन्द्र कौशल श्रीवास्तव, डॉ0 गया प्रसाद तिवारी, ई0 रजत चौरसिया, सुश्री निधि अस्थाना, शिवम सिंह, प्रिया गौड़ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को दी गयी हैण्डसॉन की ट्रेनिंग
3
previous post