दीपोत्सव में लोकार्पित परियोजनाओं को करें हेण्डओवर : नीतीश कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-श्रीराम जन्मभूमि के आस-पास निर्माणाधीन विकास कार्यो की हुई समीक्षा

अयोध्या। बुधवार को आयुक्त सभागार में श्रीराम जन्म भूमि के आस-पास प्रस्तावित/निर्माणाधीन विकास कार्यो के साथ अन्य निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी नीतीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित संबंधित विभागो के अधिकारियो के साथ-साथ कार्यदायी संस्थाओ के अभियन्ताओ एवं प्रबन्धको ने प्रतिभाग किया। बैठक में निर्माण कार्यो से संबंधित संक्षिप्त विवरण जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि शासन के प्राथमिकता वाले निर्माण कार्यो का उनके द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है तथा सम्बधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओ को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जहां जहां पर विद्युतीकरण का अण्डर ग्राउण्ड का कार्य चल रहा है वहां अनावश्यक पोल न हटाये जाये। इसके साथ ही नगर आयुक्त विशाल सिंह से कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र के जो विकास सम्बंधी कार्य पूर्ण हो गये है उनकी सूची तैयार कर उसका निरीक्षण करते हुये मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत किया जाय। संस्कृति विभाग द्वारा रामकथा पार्क में जो मंच तैयार है उसके लिए माहवार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विवरण/कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दीपोत्सव पर जिन परियोजनाओं का लोकापर्ण किया गया है उनको सम्बन्धित विभागों को हेण्डओवर करे और यू0सी0 शासन को भिजवायें तथा जिन परियोजनाओं का शिल्यान्यास किया गया है उनका कार्य शीघ्र प्रारम्भ करायें। उन्होंने कहा कि जिन विभागो के कार्यो में प्रगति धीमी तथा असंतोषजनक है वह विभाग अपने अधिकारियो एवं कार्यदायी संस्था के साथ जिलाधिकारी स्तर पर बैठक करते हुए आ रही समस्याओ को निस्तारित कराये। मण्डलायुक्त ने बताया कि शासन द्वारा श्रीराम जन्म भूमि के साथ-साथ उसके आस-पास के निर्माण एवं विकास कार्यो की नियमित समीक्षा की जा रही है, जिसमें शासन द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये तथा जो निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है उनके लोकापर्ण के लिए रिर्पोट प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जाये।

इसे भी पढ़े  जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में सुनी जनसमस्याएं

अयोध्या के श्री राम जन्म भूमि के आसपास के सड़क निर्माण/मरम्मत, पेयजल व सीवरेज संबंधी कार्य, मार्गो का सौन्दर्यीकरण, घाटो की मरम्मत आदि अनेक कार्य चलाये जा रहे है जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम, जल निगम, सिचाई विभाग, पर्यटन, लोक निर्माण, संस्कृति विभाग, पुलिस विभाग आदि के महत्वपूर्ण कार्य है। इन कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के साथ ही अन्य जो अयोध्या जनपद के कार्य है उस पर भी प्राथमिकता से कार्य किया जाये। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जिन विभागो में धनराशि आवंटन की समस्या आ रही है वे जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र भेजवाये तथा उसका अनुश्रवण करे।

समीक्षा बैठक में गुप्तारघाट, क्वीन-हो मेमोरियल पार्क, रामायण सर्किट थीम, भजन संध्या स्थल, पुलिस ट्रान्जिट हास्टल, सांस्कृतिक मंच (कल्चरल स्टेज) आडिटोरियम, अयोध्या पुर्नगठन सीवरेज फेज-1 व 2, अयोध्या नगर की सीवर संयोजन फेज-2, ट्रीटमेन्ट प्लान, कान्हा गौशाला, राजद्वार पार्क के निर्माण कार्यो के साथ-साथ भरतकुण्ड के सौन्दर्यकरण, विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना, सर्किट हाउस परिसर स्थित एनेक्सी भवन में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम, सेतु निगम, श्रंगीऋषि आश्रम व सूर्यकुण्ड के सौन्दर्यकरण, सेफ सिटी की प्रगति, रानोपाली मार्ग का चौड़ीकरण सहित 72 परियोजनाओ की गहन समीक्षा की गई जिसमें अधिकारियो को निर्देश दिये कि इन कार्यो पर सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार पूर्ण करने की करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा प्राप्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को देते हुए कार्यो की नियमित प्रगति रिपोर्ट मण्डलायुक्त कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत किया जाये। बैठक में परियोजना निदेशक आरपी सिंह सहित नगर निगम, अयोध्या विकास प्रधिकरण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, लोक निर्माण, राजकीय निर्माण निगम, पुलिस आवास निगम, पर्यटन, सिचाई आदि विभागीय अधिकारियो के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya