कुमारगंज । कुमारगंज थाना अंतर्गत बराईपारा गांव निवासी रवि शंकर पुत्र बजरंगी शुक्रवार की देर शाम अपने खेत में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहे थे गेहूं की मड़ाई करते समय रविशंकर का हाथ थ्रेसर में फस गया ।
जिसके चलते हाथ के परखच्चे उड़ गए चीख सुनकर पास में कार्य कर रहे लोग दौड़कर घायल रविशंकर को किसी तरीके से थ्रेसर से निकाल ही रहे थे तब तक घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में कुमारगंज कस्बा के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में घायल युवक को ले गए। जहां पर डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय अयोध्या ले जाने की परिजनों को सलाह दी।
थ्रेसर पलटने से किसान की दबकर मौत
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रामपुर सर्धा गांव के मजरे पाठक का पुरवा में गेहूं की मड़ाई करते समय थ्रेसर और इंजन के बीच लगा सपोट टूट गया जिससे थ्रेसर पलट गया थ्रेसर पलटने से किसान विद्यासागर उसी के नीचे दब गया जिसको उठाकर जिला अस्पताल ले गए जहां डरक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
रामपुर सर्धा गांव के मजरे पाठक का पुरवा में विद्यासागर 36 वर्षीय पुत्र भोन्दू गेहूं की मड़ाई कर रहा था मडाई का कार्य चलते समय इंजन और थ्रेसर के बीच लगा सपोट टूट गया जिससे थ्रेसर पलटा और किसान विद्यासागर उसी के नीचे दब गया हल्ला मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए और थ्रेसर को उठाकर उसके नीचे से किसान विद्यासागर को निकाला और जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूराकलंदर थानाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना इत्तेफाकिया हो गई फिलहाल तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर लिया जायेगा।