-पुलिस गोताखोरों को बुलाकर कर रही नदी के पानी में तलाश
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के ककरही घाट शिव मंदिर धन्नीपुर स्थित सरयू के किनारे अपनी बकरियां चराने गए लखौरी गांव निवासी धर्म विशेष से जुड़े परिवार के पांच किशोर रविवार को दोपहर बाद नहाने नदी में उतर गए।
अचानक इनके गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। आसपास से दौड़े ग्रामीणों ने जिसमें से 5 किशोरों को तो बचा लिया लेकिन एक लापता हो गया।पुलिस जिसकी तलाश कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार एक ही गांव से बकरी चराने निकले तबरेज 14 वर्ष पुत्र फरीद के साथ आलू, अख्तर, सालू, सहिबू व एक अन्य 6 लड़के नदी में नहाने उतरे थे। अचानक इनके डूबने की गुहार पर आसपास से दौड़े ग्रामीणों ने इनमें से सभी 5 को बचा लिया लेकिन छठे किशोर तबरेज का कोई पता नहीं चला।
इसके डूबकर बह जाने की आशंका जताते हुए पीड़ित परिवार के लोगों के साथ गांव के ग्रामीणों ने थाने के सामने भीड़ लगा कर पुलिस मदद न मिलने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि मोटर वोट से लापता किशोर की तलाश की जा रही है। गोताखोर भी बुलाये गये हैं।