-कुशीनगर से अमेठी जा रहे थे मजदूर
बारुन-अयोध्या। थाना इनायतनगर से एक किमी की दूरी पर स्थित बख्तावर का पुरवा मोड़ के पास अयोध्या- रायबरेली फोरलेन पर हुई सड़क दुर्घटना में पिकअप पलटने से उस पर सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। पिकअप सवार मजदूर कुशीनगर से अपने घर अमेठी वापस जा रहे थे।घायलों में ग्राम सिंहपुर थाना मोहनगंज तहसील तिलोई जिला अमेठी निवासी मजदूर राकेश, रामू,रिजवान, अरबाज, आबिद और सोनू आदि शामिल रहे।
प्रातःकाल हुई घटना की सूचना स्कूल जा रही इनायतनगर निवासी एक छात्रा ने 108 को दिया।मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी इंद्रपाल ने ड्राइवर बृजेश कुमार के सहयोग से सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।इसके बाद सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया।जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण मजदूरों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।