सोहावल। गोरखपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी व भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद विगत एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रही हैं। उनका इलाज लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है।बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने आज मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य हाल जाना।
हाजी फिरोज़ खान गब्बर के अनुसार उनकी तबीयत में तेज़ी से सुधार हो रहा है। अब उन्हें आई०सी०यू० से वार्ड में शिफ्ट किया गया है। काजल निषाद विगत वर्ष रौनाही में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुई थीं।
हाजी फिरोज़ खान गब्बर के आमंत्रण पर वह नगर पंचायत भरतकुंड-भदरसा में भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद भी मौजूद रहे।