एसजीएसटी टीम के ताबड़तोड़ सर्वे से बढ़ी बाजार में दहशत, सर्राफा कारोबारियों पर केंद्रित रहा अभियान
अयोध्या। कर चोरी और व्यापार में अनियमितता को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे सर्वे अभियान से बाजारों में दहशत बढ़ गई है। एसजीएसटी टीम के ताबड़तोड़ सर्वे के चलते शहर की पान मसाला व गुटखा तथा सर्राफा कारोबारियों के शटर गिर गए। टीम का सर्वे सर्राफा पर केंद्रित रहा। बाजार में लोग अपनी दुकानों पर बस इसी अभियान और सर्वे की चर्चा करते दिखे। देहात क्षेत्रों में भी एसजीएसटी टीम के आगमन की चर्चा मात्र से शटर उठ और गिर रहे हैं।
शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में व्यापार कर चोरी पर लगाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंडल मुख्यालय स्थित प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर कार्यालय के अधीन कुल 19 टीमों को सर्वे के लिए लगाया गया ह, जिसमें 13 देवीपाटन मंडल और 6 अयोध्या मंडल में सर्वे में जुटी हैं। इनमें से दो टीमों के जिम्मे जिले में अभियान की कमान है। शनिवार को एसजीएसटी की टीम सर्वे के लिए चौक से गुदड़ी बाजार की ओर जाने वाले मार्ग के बगल स्थित सपा नेता के प्रतिष्ठान मोबीन राईन जैलर्स समेत दो सर्राफा प्रतिष्ठानों पर सर्वे की कार्रवाई की।
विभाग का कहना है कि दो सराफ पर की गई कारवाई में 25 लाख का करापवंचन मिला है ,जिसके चलते मौके पर एक लाख 58 हजार रुपये अग्रिम कर जमा कराया गया है।