-शिक्षक दिवस पर विश्वविद्यालय शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आज 5 सितम्बर, 2021 को सायं 3ः30 बजे भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सासंद लल्लू सिंह एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में जिले के विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, अशासकीय महाविद्यालय, स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के 75 शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विशेष कार्य एवं योगदान के लिए सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर सासंद लल्लू सिंह ने कहा कि इस देश में आदिकाल से गुरू का विशेष महत्व रहा है। गुरू ज्ञान के माध्यम से समाज में संस्कार सहित शिक्षा देने का कार्य करता है। शिक्षकों को जो सम्मान एवं आदर मिलना चाहिए वह नही मिल पा रहा है। संस्कार के अभाव के कारण उनके प्रति श्रद्धा में कमी आई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस प्रकार के समारोह शिक्षकों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करते है।
अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कहा कि आज पूरा राष्ट्र शिक्षक दिवस मना रहा है। हम सभी के लिए यह गौरव का दिन है। शिक्षक दिवस देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के जन्मदिन पर मनाते है। समस्त शिक्षकों के लिए यह गौरव का दिन है। जो शिक्षक इस वर्ष सम्मानित नही हो पाये है। आने वाले वर्षों में उनके योगदान के लिए अवश्य सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ0 सुनीता अवस्थी, प्राचार्य गौतमबुद्ध राजकीय महाविद्यालय अयोध्या के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निलय तिवारी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ, जिलाधिकारी प्रतिनिधि के रूप में उपजिलाधिकारी अयोध्या अरविंद त्रिपाठी, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव मो0 सहिल सहित अतिथिगण उपस्थित रहे।