86 वर्ष की आयु में हुआ देहावसान
अयोध्या। राम मंदिर अभियान के पुरोधा बाबू गुरुदत्त सिंह के पुत्र एवं सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र के संयोजक अध्यक्ष शक्ति सिंह के पिता, पूर्व संरक्षक भारतीय किसान संघ, बाबू गुरु बसंत सिंह का शनिवार अपराहन 1ः40 बजे लगभग 86 वर्ष की आयु में देहावसान उनके अपने निवास स्थान ’राम भवन’ में हो गया,वे अपने पीछे दो पुत्र शक्ति सिंह व रतन सिंह के अलावा भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं ।
बाबू गुरु बसंत सिंह के आकास्मिक निधन से लोगों में शून्य का वातावरण हो गया, लोग राम भवन उनके अंतिम दर्शन को पहुंचने लगे, जिसमें प्रमुख रूप से अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह, विधायक राम चन्द्र यादव,अवध विश्वविद्यालय के डा.अजय प्रताप सिंह, भाजपा प्रत्याशी हरिओम पाण्डेय, भाजपा के बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, अवधेश पाण्डेय बादल, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, सेनानी परिषद मनोज मेहरोत्रा, समाजसेवी केशव बिगुलर, शिक्षक नेता शिव करन सिंह ,भाजपा के अभय सिंह, पेट्रोल डीलर संघ के राजेश सिंह, व्यापारी नेता अनिल अग्रवाल, निरंकार सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के डा.शैलेन्द्र विक्रम सिंह आदि सहित नगर के तमाम गणमान्य बंधुओं, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों व व्यापारियों का काफी समय तक तांता लगा रहा।
बाबू गुरु बसंत सिंह के जेष्ठ पुत्र शक्ति सिंह के अनुसार उनका अंतिम संस्कार रविवार को प्रातः जमथरा घाट पर किया जाएगा, उनकी अंतिम यात्रा प्रातः 9ः00 राम भवन से निकलेगी ।