हत्या की घटना पर पूर्व मंत्री ने जताया शोक
अयोध्या। जीडी गैस गोदाम पर दिनदहाड़े गोली मारकर मैनेजर रामपाल की हुई हत्या को लेकर सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा राज में अपराधी बेखौफ हैं रोज हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस की भूमिका मूकदर्शक की बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जनपद में एक ओर शासन प्रशासन सख्त सुरक्षा व्यवस्था का ढ़िढ़ोरा पीट रहा है परन्तु ताबड़तोड़ हो रही वारदातें उसके नाकारापन की परिचायक है।
उन्होंने कहा कि रामपाल की हत्या के बाद शासन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है रामपाल का परिवार दाने-दाने को मोहताज है परन्तु अभी तक कोई भी आहेतुक सहायता शासन व प्रशासन की तरफ से नहीं दी गयी है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि मृतक के परिजनों को कम से कम 10 लाख रूपये का मुआवजा व कम्पनी से परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था करने की मांग किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा की इस सरकार में दलितों की बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। अयोध्या में दुराचार की शिकार बनी नाबालिग किशोरी को यदि समय से पुलिस सुरक्षा मिल गयी होती तो उसे ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या न करना पड़ता। इस बालिका के परिवारीजनों को भी जो काफी निर्धन है को भी किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं दी गयी है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यही रवैया रहा तो समाजवादी पार्टी सभी मुद्दों को लेकर शीघ्र ही बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य हो जायेगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव भी मौजूद रहे।