-गुमनामी बाबा का रहस्य सरकार को करना चाहिए उजागर
अयोध्या। महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आजाद हिन्द फौज के संस्थापक/अध्यक्ष नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जिन्हें गुमनामी बाबा भी कहा जाता था की 125वीं जयंती की पूर्व संध्या पर अधिवक्ताओं, समाजसेवियों तथा हिन्दुवादी संगठनों द्वारा गुप्तारघाट स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता एवं भाजपा नेता राजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अमर सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नाम इतिहास में अमिट था, अमिट है और हमेशा अमिट रहेगा। एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में आपने जिस तरह 35 हजार युद्ध बन्दियों को लेकर आजादी के लिए प्रबल संघर्ष किया। वैसा उदाहरण विश्व इतिहास में दूसरा नहीं मिलता है। संचालन कर रहे हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने गुमनामी बाबा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुमनामी बाबा का रहस्य सरकार को उजागिर करना चाहिए तथा नेताजी सुभाष चन्द्रबोस को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित करना चाहिए। भाजपा नेता दिनेश जायसवाल ने कहा कि महान क्रान्तिकारी सुभाषचन्द्र बोस सदैव युवाओं को प्रेरणा स्त्रोत रहेगें। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे, पूर्व मंत्री आलोक खरे, अजय ओझा, जे0पी0 श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, विनोद कुमार सिंह, दौलत राम यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।