लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुरू हुई कवायद
अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 में लगाये गये जनपद के पांचां विधासभाओं के 25 जोनल मजिस्ट्रेट व 193 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन को शत् प्रतिशत निष्पक्षता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि उन्होनें कहा कि चुनाव की कसौटी निष्पक्षता है जो भी कार्य करें पूर्णता निष्पक्ष करें। सभी अधिकारी चुनाव में टीम भावना से कार्य करें। यहां कोई बड़ा छोटा नही है हम सभी एक टीम का हिस्सा है। चुनाव के दौरान सभी अधिकारी बेहतर कम्यूनिकेशन के लिये हर वक्त अपना मोबाइल चालू रखें और सभी लोग आपस में मोबाइल नम्बर शेयर कर लें जिससे कम्यूनिकेशन में कोई बैरियर न आये और सही समय पर सही सूचनाओं का अदान-प्रदान हो सके।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो को अपने से सम्बन्धित क्षेत्र के मतदेय स्थलों का भ्रमण कर सभी मतदेय स्थलों पर 15 मार्च से पहले सभी आवश्यकताआें को सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि सभी मजिस्ट्रेट सम्बन्धित मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि मतदेय स्थल पर जाने के लिये सम्पर्क मार्ग ठीक है। मतदेय स्थलो पर दिव्यांगों के लिये रैम्प की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश हेतु विद्युत की व्यवस्था, टेलीफोन/मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, मतदेय स्थल पर अन्दर/बाहर जाने का रास्ते की व्यवस्था, के साथ-साथ मतदेय स्थल के खिड़की दरवाजें आदि को सही कराना सुनिश्चित करें। सभी मतदेय स्थलों पर शौचालय सक्रिय अवस्था में हो, मतदेय स्थल भू-तल पर है अथवा किसी अन्य मंजिल पर है। सभी मतदेय स्थलो पर मतदेय स्थल की संख्या व नाम, ईआरओ /एईआरओ/सुपरवाइजर/बीएलओ का नाम, पदनाम मोबाइल नम्बर सहित वाल पेन्टिंग कराना सुनिश्चित करें। मतदेय स्थलो पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने पर लाइन पर लगे मतदाताओं हेतु छाये की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होनें कहा कि भ्रमण के दौरान मतदेय स्थलों पर बाउण्ड्री वाल की स्थिति भी देख लें। यदि कहीं पर बाउण्ड्री वाल नही है और उससे वहां कोई समस्या आने की सम्भावना है तो इससे अवगत करायें। उन्होनें सभी मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र में वल्नरेबिल ग्रामों/मजरों/टोला का चिन्हाकन सम्बन्धित एसडीएम व सीओ से सम्पर्क के करें। वल्नरेबिल क्षेत्र में ऐसी व्यक्ति जिनके द्वारा परेशानी/बाधा उत्पन्न की जा सकती है को चिन्हित कर लें तथा वल्नरेबिलिटी के कारण का भी सर्वे करके सूचना एसडीएम, सीओ व सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से उपलब्ध करायें। उन्होनें कहा कि शीघ्र ही सभी मजिस्ट्रेटो को रूट चार्ट उपलब्ध कराया जायेगा। सभी मजिस्ट्रेट रूट चार्ट के अनुसार ही मतदेय स्थलो का निरीक्षण करने जाये जिससे रूट चार्ट के अनुसार रास्ते में कहीं कोई समस्या हो तो उससे अवगत हो सकें और उसका समाधान किया जा सके। यदि कहीं पर रास्ते में कोई समस्या हो और दूसरा कोई सुगम रास्ता हो तो उससे भी अवगत करायें, जिससे चुनाव के समय पोलिंग पार्टियों को ले जाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।